रक्षाबंधन के दिन बारिश होगी या लोगों को राहत मिलेगी, उत्तराखंड मौसम पूर्वानुमान में बड़ा अपडेट सामने आया है। उत्तराखंड में अब मानसून कमजोर पड़ने लगा है। अगले पांच दिन मौसम साफ रहने के आसार और तापमान में बढ़ोत्तरी भी हो सकती है।
मौसम विभाग के मुताबिक अगले पांच दिन प्रदेश में बारिश को लेकर किसी तरह का कोई अलर्ट नहीं है। तीन से पांच सितंबर के बीच कुछ स्थानों पर बहुत हल्की बारिश हो सकती है।
मौसम खुलने से चारधाम यात्रा पकड़ेगी जोर
मौसम खुलने से चारधाम यात्रा के फिर से जोर पकड़ेगी की उम्मीद है। जो पिछले करीब सवा दो महीने से प्रभावित है। मौसम निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह ने कहा कि अब मौसम सामान्य हो गया है। आवागमन किया जा सकता है। मौसम के लिहाज से कोई रूकावट नहीं है।वहीं रविवार से मौसम खुलने के आसार है। जबकि, अन्य जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। मौसम निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह के मुताबिक प्रदेश में अब बारिश में कमी दर्ज की जाएगी। 27 अगस्त से अगले तीन दिनों तक बारिश के आसार नहीं है। मौसम पूरी तरह खुलने की उम्मीद है।
उत्तराखंड मौसम पूर्वानुमान में बड़ा अपडेट सामने आया है। उत्तराखंड में 6 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। भारी बारिश की चेतावनी के बाद प्रशासन भी अलर्ट मोड पर आ गया है। मौसम विभाग की ओर से जारी पूर्वानुमान में नैनीताल, चंपावत, बागेश्वर, यूएसनगर, पिथौरागढ़, अल्मोडा जिलों में शनिवार 26 अगस्त को भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विभाग के मुताबिक शनिवार को भी देश के बड़े इलाके में भारी वर्षा हो सकीत है। उप हिमालयी पश्चिम बंगाल, पूर्वोत्तर, सिक्किम और बिहार में भारी बारिश का अनुमान है। इसके अलावा उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, पूर्वी उत्तर प्रदेश और ओडिशा में भी अलग-अलग जगहों पर भारी वर्षा हो सकती है। वहीं देश के बाकी हिस्सों में हल्की बारिश का अनुमान है। बता दें कि मौसम विभाग के मुताबिक अगस्त के महीने में सामान्य से कम वर्षा हुई है। देश का 31 प्रतिशत ऐसा इलाका है जहां कम बारिश दर्ज की गई है।
राजधानी दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम
राजधानी दिल्ली में बारिश के बाद फिर से उमस का समय लौट आया है। तेज धूप खिली रहेगी और लोगों को उमस का सामना करना पड़ेगा। अभी कुछ दिन तक ज्यादा बारिश की उम्मीद नहीं जताई गई है। बता दें कि दिल्ली में इन दिनों अधिकतम तापमान 39 डिग्री तक दर्ज किया जा रहा है।
पहाड़ी इलाकों में बारिश का दौर
उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में अभी बारिश का दौर जारी रहेगा। कई इलाकों में भूस्खलन की संभवना है। पहाड़ी इलाकों में नदियां उफान पह हैं और लैंडस्लाइड की वजह से आवाजाही बाधित है। मौसम विभाग ने पूरे उत्तराखंड में ऑरेंज अलर्ड जारी कर दिया है। वहीं हिमाचल प्रदेश में भी कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।